केकडी, 26 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड पर स्थापित होने वाली भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली जा रही रथ यात्रा आगामी 30 दिसंबर को केकड़ी पहुंचेगी। इस मौके पर यात्रा का सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। आयोजन को लेकर सोमवार को मिश्रीलाल दुबे स्कूल में सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक महेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि शोभायात्रा में आमजन व समाज की अधिक से सहभागिता हो तथा व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए अमृत रथयात्रा के पोस्टर का विमोचन समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा किया गया।
ये रहे मौजूद पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अशोक डूंगरिया, डॉ मिथिलेश गौतम, डॉ अविनाश दुबे, राजवीर हांवा, रामअवतार सिखवाल, ज्ञानेश्वर व्यास, नितिन तिवारी, विष्णु शर्मा, कैलाश गौड़, अतुल चोटिया, रामप्रसाद शर्मा, हितेश व्यास, संदीप शर्मा, राजेंद्र शर्मा, परेश पारीक, जितेंद्र जोशी, ऋषि शर्मा, मनीष शर्मा, दिनेश ओझा सहित समाज के कई जने उपस्थित रहे।
