Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजपरिवार कर रहा था इंतजार, मौत ने रोक लिया कॉलेज छात्र का...

परिवार कर रहा था इंतजार, मौत ने रोक लिया कॉलेज छात्र का रास्ता

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां बघेरा रोड पर चौसला कॉलोनी के समीप सड़क हादसे में एक कॉलेज छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमावतों का नयागांव निवासी सीताराम कुमावत प्रथम वर्ष में पढ़ाई करता है। शुक्रवार को दोपहर बाद वह निजी बस में अपने गांव जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में भीड़ ज्यादा होने के कारण व दरवाजे के पास खड़ा था।

हादसे के बाद मौके पर पड़ा कॉलेज छात्र का शव।

चौसला कॉलोनी के समीप बस से नीचे उतरते समय टायर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई रामसिंह मीणा मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी भिजवाया। बस को जब्त कर थाने लाया गया है।

RELATED ARTICLES