केकड़ी, 2 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की गुरुवार को उपचार के दौरान अजमेर में मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूपां निवासी अंकित रेगर (25) पुत्र भागीरथ रेगर केकड़ी में मेहनत मजदूरी करता है। बुधवार शाम को बाइक पर वापस घर लौटते समय अज्ञात परिस्थितियों में हुए सड़क हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे घायल अवस्था में केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। गुरुवार को अंकित ने अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। केकड़ी शहर थाना पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा।
परिवार कर रहा था इंतजार, मौत ने रोक लिया रास्ता
