केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर में श्रीनगर के पास रविवार देर रात सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में आठ अन्य घायल हो गए। बताया जाता है कि कार में कुल 11 जने सवार थे। सभी मृतक व घायल केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टांटोटी के रहने वाले है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टांटोटी निवासी ज्ञानचन्द बडोला (62) पुत्र सोभाग मल बडोला अपनी पत्नी, पुत्रियों व दोहितियों के साथ जयपुर में अपने पुत्र इंजीनियर अविनाश से मिल कर वापस गांव लौट रहे थे।
हादसे में मृत ज्ञानचन्द बडोला व हरदिया (फाइल फोटो)
गांव बड़ा बावड़ी के नजदीक हुआ हादसा श्रीनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि रात 11 बजे के करीब गांव बड़ा बावड़ी के नजदीक सड़क हादसे की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। हादसे में ज्ञानचन्द पुत्र सोभागमल बडोला, कार चालक भागचंद पुत्र गणपत दर्जी एवं दोहिती हरदिया (6) पुत्री मनीष जैन की मौत हो गई। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजन को सौंप दिए गए। मीणा के अनुसार एक्सीडेंड कैसे हुआ, इसकी जानकारी ली जा रही है। श्रीनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जेएलएन अस्पताल अजमेर में उपचाररत मासूम।
ये हुए घायल हादसे में ज्ञानचन्द बडोला की पत्नी मंजू (62), पुत्री रसना (34), रेखा (36) व राखी (31) एवं दोहिती अन्जना (12) पुत्री विमल, आरोही (6) पुत्री गौरव, अनाया (3) पुत्री गौरव व लक्ष्मी पुत्री विमल घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया। रिश्तेदारों के अनुसार शनिवार को ही पूरा परिवार जयपुर गया था। परिवार के सभी सदस्य रविवार को खाटू श्याम जी दर्शन करने गए। इसके बाद वे अविनाश को जयपुर छोड़कर वापस टांटोटी आ रहे थे।