Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजपरीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों ने बस स्टैंड पर किया हंगामा, अजमेर-कोटा...

परीक्षा देकर लौट रहे अभ्यर्थियों ने बस स्टैंड पर किया हंगामा, अजमेर-कोटा मार्ग पर लगाया जाम

केकड़ी, 6 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वनपाल भर्ती परीक्षा देकर अजमेर से वापस कोटा जा रहे अभ्यर्थियों ने रविवार रात को केकड़ी बस स्टैंड पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने अजमेर-कोटा मार्ग पर जाम लगा दिया तथा कोटा जा रही रोडवेज बस को आगे बढ़ने से रोक दिया। बताया जाता है कि कोटा क्षेत्र में रहने वाले कई अभ्यर्थियों का सेंटर अजमेर में आया था। अभ्यर्थियों का आरोप है कि अजमेर से परीक्षा देकर वापस लौटते समय रोडवेज बस चालक ने उन्हें केकड़ी बस स्टैंड पर उतार दिया। अभ्यर्थियों ने बस चालक को कोटा तक जाने के लिए कहा, लेकिन बस चालक ने केकड़ी नाइट स्टे की बात कहते हुए बस को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया। इसके बाद गुस्साए अभ्यर्थियों ने अजमेर-कोटा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल किशनलाल चौधरी मय पुलिस जाब्ता बस स्टैंड पहुंचे और अभ्यर्थियों से समझाइश की व जाम खुलवाया।

RELATED ARTICLES