केकड़ी, 11 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विद्या भारती संस्थान अजमेर द्वारा पटेल आदर्श विद्या निकेतन केकड़ी में चल रहे नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग के चौथे दिन के प्रथम सत्र का शुभारम्भ विद्या भारती के जिला मंत्री जयसिंह शेखावत दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

बौद्धिक सत्र में जिला मंत्री शेखावत ने पर्यावरण के प्रति भारतीय दृष्टिकोण विषय पर अपने विचार प्रकट किए व पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का आव्हान करते हुए राष्ट्रहित में सबको कार्य करने का आग्रह किया। सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि यह वर्ग 15 जून तक चलेगा।