Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकपर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प, विभिन्न स्थानों पर लगाए फल व छायादार...

पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प, विभिन्न स्थानों पर लगाए फल व छायादार पौधे

केकड़ी, 05 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की ओर से सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि अजमेर रोड स्थित सदर थाना परिसर में छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने कहा कि परिषद के कार्यों से प्रेरणा लेकर हर व्यक्ति को पौधारोपण के प्रति समर्पित होना चाहिए। इस दौरान एएसआई प्रभुलाल, एएसआई उगमसिह, हेड कांस्टेबल लादूराम मीणा सहित अन्य ने सहयोग किया।
केकड़ी: विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला अस्पताल में पौधारोपण करते भाविप के सदस्य।

पर्यावरण रक्षा—जीवन सुरक्षा इसी प्रकार अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला अस्पताल परिसर में भी भाविप की ओर से प्रमुख चिकित्सा प्रभारी डॉ गणपतराज पुरी व उप नियंत्रक डॉ दुर्गेश रॉय की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। आयोजन में परिषद के सचिव दिनेश वैष्णव, कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी किशन प्रकाश सोनी व गोपाल सोनी, प्रांतीय पदाधिकारी कैलाश चन्द जैन व सर्वेश विजय, रामधन प्रजापत, रामनिवास जैन, अर्जुन मराठा, सूर्य प्रकाश विजय, रामगोपाल सैनी, नंदलाल गर्ग सहित अन्य ने सहयोग किया।
केकड़ी: विश्व पर्यावरण दिवस पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी में पौधारोपण करते अतिथिगण।

पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ इसी प्रकार यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी में विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए फिजियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सह आचार्य डॉ. पुनीत आर शाह ने उपस्थित प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार मीणा, डॉ. कनुप्रिया, डॉ संगीता जैन, डॉ दिशा सिंह आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES