Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्सापल्स पोलियो अभियानः नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिन्दगी की

पल्स पोलियो अभियानः नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिन्दगी की

केकड़ी, 10 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने रविवार को अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल में बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर आरसीएचओ डॉ. दुर्गेश रॉय, नोडल आफिसर डॉ. मनोज नागर, सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा, बीपीएम श्याम रस्तोगी, सुपरवाइजर वेदप्रकाश, निखिल कुमार साहू, मधुसूदन सोनी, राजेन्द्र कुमार सैनी, अब्दलु हामिद अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राप्त किया 69.51 प्रतिशत लक्ष्य अभियान के लिए केकड़ी जिले में 79 हजार 453 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, इनमे से कुल 55 हजार 240 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई। यहां 69.51 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया। केकड़ी जिले में कुल 527 बूथ पर दवा पिलाई गई, जिसमे 1284 वेक्सीनेटर ने सहयोग किया। पोलियों की दवा से वंचित रहे बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमें 11 व 12 दिसम्बर को घर-घर जाकर दवा पिलाएगी।

RELATED ARTICLES