Wednesday, January 21, 2026
Homeचिकित्सापल्स पोलियो अभियान के तहत नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिन्दगी की,...

पल्स पोलियो अभियान के तहत नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिन्दगी की, दो दिन घर—घर जाकर पिलाई जाएगी दवा

केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को केकड़ी में अभियान की शुरुआत राजकीय जिला चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय ने की। उन्होंने अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल में बच्चों को दवा पिलाई। इस मौके पर पल्स पोलियो अभियान के नोडल ऑफिसर डॉ. मनोज नागर, नर्सिंग अधीक्षक रामलाल धाकड़ सहित अन्य मौजूद रहे। अभियान के दौरान केकड़ी शहरी क्षेत्र में 47 बूथ पर निर्धारित 6300 में से 3707 बच्चों को दवा पिलाई गई। इस कार्य में एक मोबाइल टीम ने भी सेवाएं दी। मोबाइल टीम ने 110 बच्चों को दवा पिलाई। डॉ. रॉय ने बताया कि पोलियो खुराक से वंचित रहे बच्चों को 26 व 27 जून को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

RELATED ARTICLES