Site icon Aditya News Network – Kekri News

पशुओं के लिए चारा लेने जा रही महिला की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत

सावर के समीप उदयसागर में हादसे के बाद मौके पर जमा ग्रामीणों की भीड़।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी उपखण्ड के सावर थाना क्षेत्र में रविवार को पशुओं के लिए खाखला लेने जा रही महिला की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसे में महिला का पति व बच्चा बाल—बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उंकारपुरा कॉलोनी निवासी प्रेमनारायण गुर्जर अपनी पत्नी माया गुर्जर उम्र 40 वर्ष व बच्चे के साथ ट्रैक्टर में खाखला लेने उदयसागर जा रहा था। उदयसागर के समीप ट्रैक्टर व ट्रॉली अनियंत्रित हो कर पलटी खा गई। हादसे में ट्रैक्टर के बोनट पर बैठी माया उछल कर नीचे गिर गई और ट्रैक्टर के नीचे दब गई। हादसे में माया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में प्रेमनारायण व उसका पुत्र बाल—बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलने पर सावर सरपंच विश्वजीत सिंह शक्तावत एवं कांग्रेस नेता महावीर गुर्जर मौके पर पहुंचे। हादसे का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सुचना पर सावर थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल सुरेश कुमार मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से महिला को ट्रैक्टर के नीचे से निकलवाया। शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने के बाद राजकीय चिकित्सालय सावर की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। सावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version