Thursday, August 14, 2025
Homeचिकित्सापशुपालन विभाग की टीम ने किया गोशाला का निरीक्षण, गायों पर किया...

पशुपालन विभाग की टीम ने किया गोशाला का निरीक्षण, गायों पर किया दवा का छिड़काव

केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पश्चिमी राजस्थान में गोवंश में फैली लम्पी स्किन डिजीज का संक्रमण अब केकड़ी क्षेत्र में भी तेज गति से फैलता जा रहा है। पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को इसके लिए खास एहतियात बरतने को कहा है। साथ ही जिन क्षेत्रों से संक्रमित पशु मिले हैं। वहां विभाग ने दवाईयों का छिड़काव शुरु कर दिया है। राजकीय पशु चिकित्सालय केकड़ी के प्रभारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौहान ने बताया कि केकड़ी नोडल में अभी तक विभिन्न गांवों में कुल 92 पशु लम्पी वायरस से संक्रमित मिल चुके है। सभी जानवरों की स्थिति ठीक है। उपचार के बाद 7 पशु रिकवर हो चुके है। पशुपालकों को संक्रमित पाए गए जानवरों से अन्य जानवरों को दूर रखने के निर्देश दिए गए है। संक्रमित पशुओं का पता लगाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है, जो लगातार जारी है। प्रभावित क्षेत्र में कीटनाशक दवा का स्प्रे करवाया गया है। गुरुवार को पशुपालन विभाग की टीम ने कादेड़ा रोड स्थित गोशाला का निरीक्षण किया तथा दवाईयों का छिड़काव किया। टीम में डॉ. नरेन्द्र चौहान एवं पशुधन सहायक रामसिंह चौधरी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES