केकड़ी, 16 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एनपीए की मांग को लेकर पशु चिकित्सक संघ इन दिनों आंदोलन की राह पर है। शनिवार को संघ के सदस्य एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे तथा जिला कलक्टर खजान सिंह को ज्ञापन सौंप कर सोमवार को अनिश्चितकालीन अवकाश पर रहने की सूचना दी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौहान ने बताया कि सरकार को एनपीए पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर किसी भी तरह के पशुधन की हानि की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस मौके पर डॉ. नरेन्द्र चौहान केकड़ी, डॉ. अशोक कुमार सुवालका सरवाड़, डॉ. अमित पारीक, सावर, डॉ. अनिता कुमावत जूनियां, डॉ. अनिल जांगिड़ आलोली एवं डॉ. हेमन्त सिंह गोयला आदि मौजूद रहे।
पशु चिकित्सक संघ ने पकड़ी आंदोलन की राह, अनिश्चितकालीन अवकाश पर रहने की दी चेतावनी

केकड़ी: जिला कलक्टर खजान सिंह को ज्ञापन सौंपते पशु चिकित्सक संघ के सदस्य।