केकड़ी, 7 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पांचाल लौहार समाज एव पांचाल लौहार नवयुवक मण्डल की बैठक ब्यावर रोड स्थित छात्रावास भवन में आयोजित की गई। बैठक में समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे रामलाल लौहार को अध्यक्ष, राजकुमार पांचाल को उपाध्यक्ष, रतन लौहार को कोषाध्यक्ष, हेमराज पांचाल को सह कोषाध्यक्ष, रामनारायण पांचाल को सचिव, मुरलीधर पांचाल को सह सचिव, ओमप्रकाश पांचाल को महामंत्री, धनराज पांचाल को संगठन मंत्री एवं दुर्गालाल व भंवरलाल लौहार को मुख्य संरक्षक बनाया गया। शपथ ग्रहण के दौरान नवगठित कार्यकारिणी ने समाज हित में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर नवयुवक मण्डल अध्यक्ष सुरेश कुमार लौहार, कोषाध्यक्ष राधेश्याम लौहार, भंवर लाल, भागचंद, बिरदीचंद, रवि, पुखराज, कंवरीलाल, लादूलाल, मदनलाल, हेमराज, मुकेश, छीतर, चन्द्रप्रकाश, रामपाल राव, रामपाल समेत समाज के अनेक जने मौजूद रहे।
