Saturday, August 2, 2025
Homeशासन प्रशासनपांच दिन बंद रहेगी मण्डी, नहीं होगी कृषि उपज की नीलामी

पांच दिन बंद रहेगी मण्डी, नहीं होगी कृषि उपज की नीलामी

केकड़ी, 07 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली पर्व को लेकर 09 नवम्बर से 13 नवम्बर तक कृषि उपज मंडी में खरीद फरोख्त का काम बंद रहेगा। व्यापारिक एसोसिएशन के प्रवक्ता शैलेन्द्र बोरदिया ने बताया कि इस दौरान मंडी में कृषि उपज की नीलामी का कार्य नहीं होगा। मंगलवार 14 नवम्बर 2023 को सिर्फ मुहूर्त के सौदे होंगे। अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए किसान इन दिनों में मंडी में माल लेकर नहीं आवें।

RELATED ARTICLES