केकड़ी, 31 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र में तालाब के पानी से सिंचाई को लेकर दो गांव आमने सामने है। सोमवार को काली तलाई का खेड़ा के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अवैध सिंचाई रोकने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व ग्राम काली तलाई का खेड़ा में संग्राम सागर के नाम से एक तालाब है। इसके पानी पर काली तलाई का खेड़ा में रहने वाले लोगों का सम्पूर्ण अधिकार है। परन्तु पिछले कुछ समय से मीणों का नयागांव में रहने वाले लोागों ने एक समूह बना कर तालाब में पंप सेट लगा दिए तथा अवैध रूप से खेतों में सिंचाई शुरु कर दी। ग्रामीणों ने मना किया तो उपरोक्त् लोगों ने झगड़ा शुरु कर दिया।
शिकायत के बाद भी नहीं रूकी अवैध सिंचाई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिंचाई रुकवाई। लेकिन मीणा का नयागांव के लोग इस तालाब के पानी से सिंचाई करने से बाज नहीं आ रहे। रोकने पर वे मरने मारने के लिए तैयार है। ग्रामीणों ने गुहार लगाई कि गांव की शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मीणा का नयागांव के बाशिन्दों को पाबन्द किया जाना जरुरी है। इसी के साथ ग्राम पंचायत के पटवारी को भी उचित निर्देश् दिए जाए, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति खराब नहीं हो। इस मौके पर गांव के अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
पानी की रार पर दो गांव आमने—सामने, ज्ञापन सौंप कर अवैध सिंचाई पर लगाम कसने की लगाई गुहार
