Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनपानी चोरी के आरोपियों पर कसा शिकंजा, जलदाय विभाग ने काटे अवैध...

पानी चोरी के आरोपियों पर कसा शिकंजा, जलदाय विभाग ने काटे अवैध नल कनेक्शन

केकड़ी, 18 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जलदाय विभाग ने पिछले दो दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए केकड़ी—भीलवाड़ा मार्ग पर स्थित उगाई व खवास में कुल 54 अवैध नल कनेक्शन काट दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता धीरज मीणा ने बताया कि कादेड़ा जा रही राइजिंग लाइन में अवैध कनेक्शन होने के कारण इलाके की जलापूर्ति प्रभावित हो रही थी। बुधवार को मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची जलदाय विभाग की टीम ने उगाई में अवैध कनेक्शन चिन्हित करने का कार्य किया व जेसीबी की सहायता से कुल 30 कनेक्शन विच्छेद कर दिए। इसी प्रकार गुरुवार को टीम ने खवास में कुल 24 कनेक्शन काटने की कार्रवाई की।

ग्रामीणों ने किया विरोध कार्रवाई के दौरान जलदाय विभाग की टीम को ग्रामीणों के हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा। मगर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के कारण उनकी एक नहीं चली। मीणा ने बताया कि अवैध कनेक्शन करने वाले व्यक्तियों को भविष्य में वापस इस तरह का कार्य नहीं करने की हिदायत दी गई है। ऐसा करने पर इनके खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES