Thursday, April 17, 2025
Homeक्राइम न्यूजपानी भरने के दौरान कुएं में डूबने से महिला की मौत, पुलिस...

पानी भरने के दौरान कुएं में डूबने से महिला की मौत, पुलिस ने शुरु की जांच

केकड़ी, 02 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके के काली तलाई का खेड़ा गांव में कुएं में गिरने से महिला की मौत हो गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार काली तलाई का खेड़ा में रविवार को सोरंगी (50) पत्नी मोडूलाल प्रजापत अपने खेत पर काम करने के लिए गई थी। खेत पर काम करने के दौरान वह कुएं से पानी निकाल रही थी। कुएं से पानी निकालने के दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरी।

पुलिस ने बाहर निकलवाया शव कुएं में गिरने से महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना सदर पुलिस थाना को दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभुलाल मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। सदर थाना पुलिस ने शव को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल सदर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES