Site icon Aditya News Network – Kekri News

पानी भरने जा रही विवाहिता को सूने स्थान पर ले जाकर किया बलात्कार, पुलिस ने शुरु की जांच

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 2 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को सुबह जब वह पानी लेने जा रही थी। इसी दौरान कार में आए मेवदा निवासी कालू मीणा ने पानी के लिए पूछा और मौका देख कर मुंह बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे कार में डालकर सुनसान जगह पर ले गया। जहां जबरन बलात्कार किया। पीड़िता ने छोड़ने के लिए कई बार मिन्नतें की। लेकिन आरोपी उसके साथ जोर जबरदस्ती करता रहा। घटना के बाद वह काफी परेशान हो गई। घर आकर उसने अपने पति व परिवार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version