सावर, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस थाना सावर क्षेत्र के ग्राम पिपल्या के पास गत दिवस खाल पर बनी रपट के ऊपर से बहते हुए पानी में बहे युवक का बुधवार को दूसरे दिन भी पता नहीं चला। गोताखोर दिनभर खाल में बहे युवक की तलाश करते रहे। मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन डटे रहे। गौरतलब है कि मंगलवार को ग्राम पिपल्या निवासी सोनू मीणा व शैतान मीणा बाइक पर सवार होकर पिपल्या गांव के पास बनी रपट के ऊपर से गुजर रहे थे। इसी दौरान रपट के ऊपर से बह रहे पानी के तेज बहाव में बाइक सहित दोनों युवक खाल में बह गए। शैतान मीणा तैरता हुआ पानी से सुरक्षित बाहर निकल गया। लेकिन सोनू मीणा तेज बहाव में बह गया। घटना के दूसरे दिन भी खाल में बहे युवक की तलाश को लेकर सुबह ही सावर तहसीलदार रामराय मीणा और सावर पुलिस थाने के एएसआई हनुमान चौधरी मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंच गए।
तलाश में जुटे रहे गोताखोर अजमेर व केकड़ी से आए गोताखोरों ने भी मौके पर पहुंचकर खाल में बहे युवक की तलाश शुरू कर दी। उधर घटना को लेकर दोपहर को केकड़ी पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा गोताखोरों को तलाश तेज करने की बात कही। वहीं दिनभर गोताखोर बहे युवक की तलाश करते रहे। लेकिन देर शाम तक पानी में बहे युवक सोनू का कोई पता नहीं चला हैं। उधर खाल में बहे युवक की घटना को लेकर पीड़ित परिवार मौके पर विलाप करता रहा। पीड़ित परिवार के महिला-पुरुषों का मौके पर रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। वही सावर में उपखंड अधिकारी के पद पर नियुक्त प्रशिक्षु आरएएस शिवाक्षी खांडल व प्रशिक्षु विकास अधिकारी भरत राज गुर्जर ने भी वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
