Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षापायल मिस फेयरवेल व प्रफुल बने मिस्टर फेयरवेल, विदाई समारोह में दी...

पायल मिस फेयरवेल व प्रफुल बने मिस्टर फेयरवेल, विदाई समारोह में दी अच्छे परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं

केकड़ी, 28 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बीए व बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। वक्ताओं ने आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी तथा सर्वोत्तम जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में प्राचार्य डॉ ज्ञानचन्द जांगिड़ ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर गत परीक्षाओं में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने तथा सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

खुशबू को भी किया सम्मानित इसी के साथ विश्वविद्यालय स्तर पर कबड्डी में चयनित खुशबू चैधरी को भी सम्मानित किया गया। वर्ष भर की गतिविधियों के आधार पर बीएससी तृतीय वर्ष के प्रफुल जैन को मिस्टर फेयरवेल एवं बीए तृतीय वर्ष की पायल सैन को मिस फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम में व्याख्याता शंकर मेघवंशी, केदार चैधरी, अनिल वर्मा, सोनू चैधरी, आशीष लक्षकार, सुरेश कुमावत, लालचंद साहू, रीतू छाबड़ा, दुर्गालाल कुमावत, मुख्तार मोहम्मद, उमाशंकर वैष्णव, मनराज गुर्जर, ओम प्रकाश, जितेंद्र शर्मा, कुंजबिहारी, आशुतोष सहित अन्य ने सहयोग किया। संचालन राजेश जांगिड़ ने किया।

RELATED ARTICLES