Site icon Aditya News Network – Kekri News

पारिवारिक मूल्यों को अपनाने पर जोर, परिवार व समाज की मजबूती को मिलता बल

केकड़ी: माहेश्वरी मंडल के तत्वावधान में आयोजित सबरस सम्मेलन में मंचासीन अतिथि।

केकड़ी, 27 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माहेश्वरी मंडल केकड़ी के तत्वावधान में ढंड का रास्ता स्थित महेश वाटिका में सबरस सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष विजय शंकर मूंदड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता राधा कृष्ण राठी ने की। स्वागत उद्बोधन एसएन न्याती ने दिया। सम्मेलन के दौरान अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य रमाकांत बाल्दी, अजमेर जिला माहेश्वरी सभा के निवर्तमान महामंत्री ताराचंद माहेश्वरी, कालेड़ा कृष्णगोपाल आयुर्वेद औषधालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेश शर्मा, मानव सेवा धर्मार्थ ट्रस्ट के संचालक रामनारायण माहेश्वरी, क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी, माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदडा, सह संयोजक जयनारायण गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद डागा व यशवंत बेली ने भी विचार व्यक्त किए।

सबरस सम्मेलन के महत्व पर डाला प्रकाश मण्डल के सचिव टीकमचन्द आगीवाल ने बताया कि सबरस सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने पारिवारिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। संचालन भागचन्द मून्दड़ा ने किया। शुरुआत में ओमप्रकाश मालू, रामेश्वर प्रसाद काबरा, बिरदीचंद नुहाल, शिवप्रसाद तोषनीवाल, शिवरतन मूंदड़ा, नोरतमल बियानी, छीतरमल न्याती, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष नवरतन राठी एवं सचिव अंकित हेड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया। पंजीयन का कार्य रोहित राठी ने किया। माहेश्वरी महिला मंडल केकड़ी की अध्यक्ष उर्मिला न्याति ने नवदंपती कार्यशाला आयोजित करने की मांग की। सबरस सम्मेलन में माहेश्वरी मंडल के 115 परिवारों के मुखिया एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version