Site icon Aditya News Network – Kekri News

पालिकाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग, ठेकेदार के समर्थकों ने भी खोला मोर्चा

कोर्ट परिसर में धरने पर बैठे ठेकेदार के समर्थक।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) ठेकेदार को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने एवं धक्का मुक्की कर पालिका से बाहर निकालने के मामले में पालिकाकर्मी रामगोपाल डांगा, शब्बीर अहमद व शशिकान्त दाधीच के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ठेकेदार के समर्थकों ने भी मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को ठेेकेदार किशन गोपाल परेवा के समर्थन में शुरु हुए धरने में पार्षद आसीफ हुसैन, पार्षद जितेन्द्र बोयत, पार्षद विनोद आचार्य, पार्षद रामधन माली, पार्षद इन्दू कंवर, पार्षद नदीम अख्तर, पार्षद नरेन्द्र परेवा, पूर्व सहवरण पार्षद मोडसिंह राणावत सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता राजेश मेघवंशी, विनय पाण्ड्या, राकेश चौधरी, अभिषेक शक्तावत, अब्दुल वहीद पठान, लेखराज जाट, जयकुमार परेवा, भावेश जैन, शरीफ पठान, नोरतमल रेगर, संदीप कसोटिया, बसंत कुमार, संजय जगरवाल, जोधाराम जाट, कानाराम जाट, रमेश साहू, गौरू पाराशर व कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version