Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजपालिका ठेकेदार के साथ मारपीट का मामला, पुलिस ने 3 नामजद सहित...

पालिका ठेकेदार के साथ मारपीट का मामला, पुलिस ने 3 नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने ठेकेदार के साथ मारपीट करने के मामले में 3 नामजद समेत 7—8 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जयपुर निवासी राकेश कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह ठेकेदारी का कार्य करता है। सोमवार को रात्रि 8 बजे वह कार्य के बिल पास करवाने नगर पालिका कार्यालय गया। वहां पहुंच कर विष्णु जेतवाल से बिल पास कराने की बात की, तो विष्णु जेतवाल, बाबू जेतवाल, मोहित जेतवाल एवं 7—8 अन्य ने मारपीट की तथा मां बहन की गालियां दी। बिल के लिए कहा कि ऐसे कैसे पास हो जाएगा, इसके लिए तुम्हे चेयरमैन को कमीशन देना होगा। कमीशन देने से मना करने पर आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया तथा लात घूंसों से मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने गले में पहनी सोने की चेन व जेब में रखे एक लाख रुपए भी छीन लिए। आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए जितेंद्र स्वामी के साथ भी गाली गलौज की तथा जान से मारने की एलानिया धमकी दी। पुलिस ने इस संबंध में 3 नामजद समेत 7—8 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोप झूठे व बेबुनियाद इस संबंध में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू का कहना रहा कि ठेकेदार द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे व बेबुनियाद है। रात्रि 8 बजे कौनसा कार्यालय खुला रहता है, जो वह बिल पास करवाने की बात कह रहा है। झगड़ा आपसी लेनदेन को लेकर हुआ है, वह भी नगर पालिका के बाहर हुआ है। उनका इसमे कोई लेना देना नहीं है। ठेकेदार के खिलाफ सड़क निर्माण में कोताही बरतने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिनकी जांच चल रही है। क्षतिग्रस्त सड़कों के बिल पास करवाने के लिए ठेकेदार दबाव की रणनीति अपनाते हुए झूठे व अनर्गल आरोप लगा रहा है।

RELATED ARTICLES