Site icon Aditya News Network – Kekri News

पालिका ने शुरु किया रात्रिकालीन सफाई अभियान, जनता से की सहयोग की अपील

केकड़ी: विद्युत रोशनी में जगमग करते नगर पालिका भवन की फाइल फोटो।

केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली पर्व के दौरान कस्बे की सफाई व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने रात्रिकालीन पारी में विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान पालिका के सफाईकर्मियों ने विशेष आवाजाही व गंदंगी वाले स्थानों की सफाई पर फोकस किया है। ऐसे इलाकों में नियमित रूप से रात्रिकालीन पारी में भी सफाई की जा रही है। पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव करने एवं सफाई व्यवस्था में सुधार करने के लिए शुरु किया गया विशेष सफाई अभियान दीपावली तक लगातार जारी रहेगा।

सकारात्मक सहयोग जरुरी अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि अभियान के तहत बाजारों की सफाई करने एवं घर-घर कचरा संग्रहण करने के साथ ही नालियों में फिनायल का छिडक़ाव करने का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन का सहयोग जरुरी है। नगर के आम नागरिकों, व्यापारियों और रहवासियों कचरा सड़कों पर फैलाने के बजाए कचरा संग्रहण वाहन में डालना चाहिए।

Exit mobile version