Thursday, May 1, 2025
Homeशासन प्रशासनपालिका रंगमंच पर होगा उपखण्ड स्तरीय आयोजन, कार्यक्रम की तैयारियों को दिया...

पालिका रंगमंच पर होगा उपखण्ड स्तरीय आयोजन, कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

केकड़ी, 17 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर शनिवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं पतंजलि योग समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने की। बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया की 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम नगर पालिका रंगमंच पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें केकड़ी उपखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी विभाग के कार्मिक एवं आम नागरिक भाग ले सकेंगे।

दिए आवश्यक दिशा निर्देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचोली ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा, बीसीएमओ डॉ. संजय शर्मा, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी, तहसील प्रभारी कैलाश चंद रांटा, वरिष्ठ योग शिक्षक जे.पी. सोनी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रियंका शर्मा समेत कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES