Thursday, August 14, 2025
Homeसमाजपिपलाज सरपंच रिया शक्तावत लन्दन में सम्मानित, ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ राजपूत ने...

पिपलाज सरपंच रिया शक्तावत लन्दन में सम्मानित, ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ राजपूत ने किया सम्मान

केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ब्रिटिश एसोसिएशन ऑफ राजपूत ने 17 सितम्बर 2022 को लन्दन में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में पिपलाज सरपंच रिया शक्तावत को सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें एसोसिएशन के अध्यक्ष सोहनपाल खींची एवं कोषाध्यक्ष चैन सिंह राजावत ने प्रदान किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत की पुत्री रिया शक्तावत 6 अक्टूबर 2020 को सावर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिपलाज की सरपंच निर्वाचित हुई थी। लन्दन में पढ़ी रिया ने मात्र 22 वर्ष की उम्र में सरपंच निर्वाचित होकर परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। गौरतलब है कि रिया की दादी पुष्पकंवर शक्तावत केकड़ी पंचायत समिति की प्रधान एवं पिता शैलेन्द्र सिंह शक्तावत व चाचा समरवीर सिंह शक्तावत पिपलाज ग्राम पंचायत के सरपंच रह चुके है।

RELATED ARTICLES