केकड़ी, 1 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): हैदराबाद विश्वविद्यालय ने हिन्दी विषय में शोध करने पर केकड़ी निवासी वंदना शर्मा को पीएचडी की उपाधि तथा शोध कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया है। हैदराबाद में आयोजित दीक्षांत समारोह में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं तेलंगाना के राज्यपाल व कुलपति ने वन्दना शर्मा को स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस उपलब्धि पर परिवारजन ने खुशी का इजहार करते हुए वन्दना शर्मा को बधाईयां प्रेषित की है।
पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर केन्द्रीय मंत्री ने किया वन्दना को सम्मानित
