Thursday, May 1, 2025
Homeसामाजिकपीड़ित मानवता की सेवा लॉयन्स क्लब का पहला लक्ष्य, पदस्थापना समारोह में...

पीड़ित मानवता की सेवा लॉयन्स क्लब का पहला लक्ष्य, पदस्थापना समारोह में नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ

केकड़ी, 18 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉयन्स क्लब के पूर्व मल्टीपल चेयरपर्सन अरविन्द चतुर उदयपुर ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। पीडि़तों की सेवा करना लॉयन्स क्लब का प्रमुख लक्ष्य है। वे रविवार रात्रि को सापण्दा रोड स्थित सुगन वाटिका में लॉयन्स क्लब के पदस्थापना समारोह में बतौर पदस्थापना अधिकारी बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने अरविन्द नाहटा के नेतृत्व में लॉयन्स क्लब केकड़ी की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। समारोह में उप प्रांतपाल रामकिशोर गर्ग मुख्य अतिथि एवं ओमप्रकाश माहेश्वरी चित्तौड़, अनिल कुमार जैन अजमेर व जे.के. जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरूआत में अतिथियों ने क्लब संस्थापक मेल्विन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया।

विश्व शांति के लिए रखा एक मिनट का मौन इस दौरान विश्व शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। सरिता निरंकारी ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम संयोजक एस.एन. न्याती ने स्वागत उद्बोधन दिया। निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी ने सत्र 2022—23 में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सदस्यों एवं सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अरविन्द चतुर ने भागचन्द मून्दड़ा व हेमराज जैन को क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। इस मौके पर लॉयन्स क्लब केकड़ी के अनेक सदस्य मौजूद रहे। संचालन संतोष विजयवर्गीय ने किया।

RELATED ARTICLES