Site icon Aditya News Network – Kekri News

पीडि़तों की सेवा करना लॉयन्स क्लब का पहला लक्ष्य

केकड़ी: लॉयन्स अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी को बेटन देकर पदभार ग्रहण कराते अतिथि।

केकड़ी, 1 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉयन्स क्लब के पूर्व प्रान्तपाल अनिल नाहर उदयपुर ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। पीडि़तों की सेवा करना लॉयन्स क्लब का प्रमुख लक्ष्य है। वे रविवार रात्रि को अजमेर—जयपुर बाइपास स्थित तुलसी पैलेस में लॉयन्स क्लब के पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में लॉयन्स क्लब केकड़ी की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। समारोह की अध्यक्षता एस.एन. न्याती ने की। संभागीय अध्यक्ष कमल शर्मा व क्षेत्रीय अध्यक्ष निरंजन बंसल विशिष्ट अतिथि रहे। शुरूआत में अतिथियों ने क्लब संस्थापक मेल्विन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। इस दौरान विश्व शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। सरिता निरंकारी ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की। एस.एन. न्याती ने सत्र 2021—22 में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सदस्यों एवं सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

केकड़ी: लॉयन्स क्लब की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाते अतिथि।

चार सदस्य बने एमजेएफ सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि समारोह के दौरान मुख्य अतिथि नाहर ने एस.एन. न्याती, राजेन्द्र सोनी, अरविन्द नाहटा व जगदीश फतहपुरिया को एमजेएफ की सदस्यता तथा सीमा व्यास व नितिन कुमार टांक को क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई। समारोह में कक्षा 12 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए कादेड़ा के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सैन को 13, खवास के प्रधानाचार्य हेमेन्द्र कुमार चौधरी को 5 एवं बालिका कादेड़ा के प्रधानाचार्य योगेश आचार्य को 6 स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। ये स्मृति चिन्ह प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रदान किए जाएंगे। संचालन संतोष विजयवर्गीय ने किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। इस मौके पर लॉयन्स क्लब केकड़ी के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version