Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिपीले चावल बांटकर आमसभा में शामिल होने का दिया न्योता, केन्द्रीय मंत्री...

पीले चावल बांटकर आमसभा में शामिल होने का दिया न्योता, केन्द्रीय मंत्री शेखावत की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे शत्रुघ्न गौतम

केकड़ी, 02 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम शुक्रवार को नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले पटेल मैदान में विशाल आमसभा आयोजित की जाएगी। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। आमसभा में शामिल आमजन व भाजपा कार्यकर्ता रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुंचेंगे। जहां शत्रुघ्न गौतम अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

डोर टू डोर किया जनसम्पर्क भाजपा शहर मंडल ने गुरुवार को केकड़ी शहर में पीले चावल बांटकर आमजन को भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न गौतम की नामांकन रैली व आमसभा में आने का न्योता दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रमुख बाजारों का दौरा किया तथा लोगों को आमंत्रण पत्र सौंपा। इस मौके पर भाजपा शहर मण्डल, भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा आदि संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES