Thursday, May 1, 2025
Homeराजनीतिपीले चावल बांटकर प्रधानमंत्री की आमसभा में चलने का दिया न्योता, बैठक...

पीले चावल बांटकर प्रधानमंत्री की आमसभा में चलने का दिया न्योता, बैठक में किया जिम्मेदारियों का वितरण

केकड़ी, 28 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आगामी 31 मई को अजमेर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। केकड़ी में रविवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के यात्रा प्रभारी श्याम शर्मा, भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, पूर्व चेयरमैन अनिल मित्तल, ब्रह्माणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, गणेश मंडल चौकी अध्यक्ष महेश शर्मा, सदारा सरपंच गोविंद जैन, सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश बोयत, मंडल महामंत्री रामबाबू सांगरिया, कमल सांखला, दुर्गेश प्रजापत, मण्डल मंत्री विनोद विजय, केदार साहू आदि ने रोडवेज बस स्टैण्ड सहित अन्य इलाकों में पीले चावल बांटकर आमजन को सभा में चलने के लिए प्रेरित किया।
केकड़ी: आमसभा की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता।

बैठक में तैयार की रूपरेखा आमसभा की तैयारियों को लेकर रविवार को पंचायत समिति के प्रधान कक्ष में विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आमसभा में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने की रूपरेखा तैयार की गई तथा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी सातों मण्डलों में संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किए गए। इस मौके पर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र यात्रा प्रभारी श्याम शर्मा, पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम, विधानसभा के पूर्व विस्तारक राजेश ढाका, भाजपा नेता राजेंद्र विनायका समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES