Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुजारी आडो खोल दर्शन करबा दे…, द्वारोद्घाटन के साथ अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन

केकड़ी: अंजनशलाका, प्रतिष्ठा एवं दीक्षा महोत्सव के बाद मंदिर का द्वारोद्घाटन करता लाभार्थी परिवार।

केकड़ी, 29 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में बघेरा रोड स्थित शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के नूतन जिनालय में पिछले नौ दिन से चल रहा अंजनशलाका, प्रतिष्ठा एवं दीक्षा महोत्सव मंगलवार को मंदिर के द्वारोद्घाटन के साथ सम्पन्न हो गया। प्रात: मंदिर का द्वार खोलने वाले लाभार्थी परिवार की ओर से मंडी गेट के सामने से शोभायात्रा निकाली गई। जो मंदिर परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

लगाए शंखेश्वर पार्श्वनाथ के जयकारे शोभायात्रा के बाद खरतरगच्छ आचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज एवं मंदिर निर्माण प्रेरिका साध्वी शुभदर्शना आदि साधु—साध्वियों की मौजूदगी में द्वारोद्घाटन का विधान किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुजारी आडो खोल दर्शन करबा दे…… की स्वर लहरियों से माहौल को गुंजायमान कर दिया। भगवान शंखेश्वर पार्श्वनाथ के जयकारों के बीच लाभार्थी परिवार ने मंदिर के द्वार का ताला खोलकर द्वारोद्घाटन किया।
केकड़ी: अंजनशलाका, प्रतिष्ठा एवं दीक्षा महोत्सव सम्पन्न होने के बाद जयपुर के लिए विहार करते आचार्य प्रवर।

आचार्य प्रवर ने जयपुर के लिए किया विहार द्वारोद्घाटन के बाद मंदिर परिसर में सतरह भेदी पूजन एवं दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान सुवासरा के संजय छाजेड़ ने विविध रागों में पूजा पढ़ाई। प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न होने के साथ ही खरतरगच्छ आचार्य पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज एवं नूतन दीक्षित श्रमणरत्न सागर महाराज ने ससंघ जयपुर के लिए विहार किया।

Exit mobile version