Wednesday, March 12, 2025
Homeचिकित्सापुत्री के जन्मदिन पर आयोजित किया रक्तदान शिविर, संग्रहित हुआ 21 यूनिट...

पुत्री के जन्मदिन पर आयोजित किया रक्तदान शिविर, संग्रहित हुआ 21 यूनिट रक्त

केकड़ी, 26 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा की ओर से मंगलवार को झरनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त मित्र आशिफ मोहम्मद बागवान ने बताया कि जन्म दिन जैसे आयोजनों को यादगार बनाने के लिए रक्त मित्र समूह ने मुहिम छेड़ी हुई है कि इस दिन पार्टी व समारोह आयोजित करने के बजाए रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएं। इसी क्रम में सौरभ चांवला ने अपनी सुपुत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमे कुल 21 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

इन्होंने किया सहयोग रक्त संग्रहित करने का कार्य राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी की ब्लड बैंक की मोबाइल यूनिट ने किया। इस कार्य में ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ अभिषेक पारीक, विनोद साहू, महावीर झांकल, पदम जैन एवं लियाकत अली ने सेवाएं दी। शिविर के दौरान शिव सिंह, छोटू बन्ना, कविंद्र बना, गोविंद शर्मा, राजेंद्र, राजू खटीक, पप्पू, बाबूलाल खटीक, पंकज खटीक, गोविन्द राजावत, मनोहर खटीक, भूपेंद्र, दीपेश, शंकर, मुकेश खटीक, पप्पू लाल कहार, रवि चावला आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES