केकड़ी, 13 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत संचार निगम लिमिटेड गंगापुर सहाड़ा में जेटीओ के पद पर कार्यरत मनोज शर्मा ने सपरिवार रक्तदान कर अपने पुत्र अर्चित शर्मा के जन्मदिन को यादगार बना दिया। शर्मा ने बताया कि लोगों मे रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियां व्याप्त है। इन भ्रांतियों को समाप्त करने के लिए पुत्री मानसी की इच्छा थी कि भाई के जन्मदिन पर रक्तदान किया जाए। मानसी की प्रेरणा से पूरे परिवार ने रक्तदान करने का निर्णय किया।
रक्तदान का किया संकल्प परिवार में हुए निर्णय की अनुपालना में अर्चित के पिता जेटीओ मनोज शर्मा, पारा बालिका विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत मां सीमा शर्मा, बहन मानसी शर्मा व सृजन शर्मा ने मंगलवार को राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया तथा रक्तदान के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। रक्तदान के बाद परिवार के अधिकतर सदस्यों ने भविष्य में भी रक्तदान करने का संकल्प व्यक्त किया।
