Thursday, August 14, 2025
Homeशिक्षापुरस्कार राशि पाकर खिलखिलाए बच्चे, जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रभक्ति...

पुरस्कार राशि पाकर खिलखिलाए बच्चे, जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर लूटी थी वाहवाही

केकड़ी, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पटेल मैदान पर 15 अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को बुधवार को उनके विद्यालय में जाकर पुरस्कार राशि का वितरण किया गया। समारोह के दौरान पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप 51 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की थी।
केकड़ी: एवन एकेडमी में बच्चों को पुरस्कार राशि प्रदान करते धनेश जैन, साथ में मौजूद है विद्यालय स्टॉफ।

प्रत्येक बच्चे को मिले एक हजार रुपए घोषणा की अनुपालना में बुधवार को शक्तावत परिवार के प्रतिनिधि एवं युवा कांग्रेस नेता धनेश जैन ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, एवन एकेडमी एवं देवनारायण विद्यालय में जाकर बच्चों को पुरस्कार राशि का वितरण किया। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 19, एवन एकेडमी में 15 एवं देवनारायण विद्यालय में 16 बच्चों को पुरस्कार राशि के रूप में एक—एक हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक रामधन जाट समेत विभिन्न विद्यालयों का शाला स्टॉफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES