Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुरानी कार के पंजीकरण शुल्क में भारी बढ़ोतरी, एक अप्रेल से देनी होगी आठ गुना राशि

जिला परिवहन कार्यालय केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने 15 साल पुरानी कार व बाइक के रजिस्ट्रेशन शुल्क में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी आगामी 1 अप्रेल 2022 से लागू होगी। जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र जोशी ने बताया कि मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कार व जीप का पंजीयन नवीनीकरण शुल्क 600 रुपए के बजाए 5000 रुपए एवं बाइक का पंजीयन नवीनीकरण शुल्क 1000 लिया जाएगा। इसी के साथ 15 वर्ष पुराने ट्रक और बसों की फिटनेस नवीनीकरण की फीस में भी भारी बढ़ोत्तरी की गई है। वर्तमान में ऐसे पुराने ट्रक और बस वाहनों के फिटनेस के लिए पर केवल 800 रूपये ही शुल्क देय होता है जो 1 अप्रैल से बढ़कर 13500 रूपये देय होगा। केकड़ी क्षेत्र के लगभग 1400 वाहनों का पंजीयन नवीनीकरण अभी तक नहीं हुआ है। आगामी अप्रैल माह में बिना पंजीयन नवीनीकरण वाले वाहनों को चिन्हित कर इनकी जप्ती की कार्यवाही की जावेगी।

Exit mobile version