Thursday, May 1, 2025
Homeराजनीतिपुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा का अपमान करने...

पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा का अपमान करने से गुस्साए भाजयुमो कार्यकर्ता, रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

केकड़ी, 11 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती नापाखेड़ा में शनिवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जयपुर में धरना दे रही पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं को जबरन हटाने एवं राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को अपमानित करने के विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी की व प्रदर्शन किया। भाजपा एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री पर्वतराज मीणा ने बताया कि पुलवामा शहीदों की तीन वीरांगनाएं विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 11 दिन से जयपुर में आंदोलनरत है। राज्य सरकार द्वारा उनकी जायज मांगों पर सुनवाई नहीं की जा रही। वीरांगनाओं को जबरन धरने से हटाने का तरीका बेहद अनुचित है। वहीं वीरांगनाओं का समर्थन कर रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को पुलिस द्वारा अपमानित करने से भी लोगों में रोष है।

तय की प्रदर्शन की रूपरेखा इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली व प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद बस स्टैण्ड स्थित विश्राम गृह में बैठक आयोजित की गई तथा आगामी दिनों में किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई। इस मौके पर अनिल मीणा, भानु मीणा, देवेश मीणा, भूपेंद्र मीणा, राधे मीणा, पप्पू मीणा, मुकेश मीणा, हेमराज मीणा, राकेश, मुकेश मीणा, सुल्तान मीणा, राजकुमार रैगर, रामनिवास रैगर, शंकर मीणा समेत अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES