Wednesday, April 30, 2025
Homeव्रत एवं त्योहारपुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके, थाने का माहौल हुआ रंगारंग, जमकर उड़ाई गुलाल

पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके, थाने का माहौल हुआ रंगारंग, जमकर उड़ाई गुलाल

केकड़ी, 8 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी उपखण्ड में मंगलवार को धुलंडी का त्यौहार परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घोसी, तेली, खटीक सहित विभिन्न समाज के लोगों ने घर-घर जाकर ढूंढ परम्परा का निर्वहन करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाई व पर्व की खुशी का इजहार किया। बुधवार को केकड़ी शहर थाना एवं केकड़ी सदर थाना में कार्यरत पुलिसकर्मियों ने होली खेली। इस दौरान पुलिस थाने का माहौल रंगारंग हो गया। पुलिसकर्मियों ने ढोल व डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए।

RELATED ARTICLES