Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस अधीक्षक ने मिशन 2030 को लेकर पुलिसकर्मियों से किया संवाद, उच्चाधिकारियों को भेजे जाएंगे प्राप्त सुझाव

केकड़ी: मिशन 2030 के तहत आयोजित पुलिस सम्पर्क सभा में मंचासीन जिला एसपी गुप्ता एवं डीवाईएसपी चम्पावत।

केकड़ी, 31 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान मिशन 2030 की प्रभावी क्रियान्विति को लेकर गुरुवार को नगर परिषद सभागार में जिला पुलिस की ओर से सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने की। इस दौरान पुलिस व आम जनता में बेहतर समन्वय, अपराध नियंत्रण, महिला अत्याचार, बाल अपराध नियंत्रण, आसूचना व कानून व्यवस्था, पुलिस आधुनिकीकरण, आवासन, जन सेवाओं की बेहतर प्रदायगी, मानव संसाधन का विकास, प्रशिक्षण तथा पुलिस संबंधी अन्य विषयों पर चर्चा की गई तथा सुझाव प्राप्त किए गए। एसपी गुप्ता ने बताया कि इस दौरान महिलाओं, बच्चों व कमजोर वर्ग के विरूद्ध होने वाले अपराधों में त्वरित अनुसंधान एवं प्रभावी नियंत्रण करने तथा सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाने के बारे में भी सुझाव प्राप्त किए गए।
केकड़ी: मिशन 2030 के तहत आयोजित पुलिस सम्पर्क सभा में मौजूद विभिन्न थाना पुलिस के अधिकारी व पुलिसकर्मी।

तकनीकी कार्यदक्षता बढ़ाना जरूरी इसी के साथ पुलिस थानों में स्वागत कक्ष व जन केन्द्रित सुविधाओं का विकास करने, पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर में परिवारजन के लिए कल्याणकारी गतिविधियों का संचालन करने एवं पुलिसकर्मियों में तकनीकी कार्यदक्षता में अभिवृद्धि करने के सुझाव भी प्राप्त हुए। पुलिसकर्मियों द्वारा प्राप्त सभी सुझावों को सूचीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही के लिए आयोजना विभाग में भेजा जाएगा। इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत, केकड़ी सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह, केकड़ी सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, सरवाड़ थानाधिकारी सुरेन्द्र गोदारा, सावर थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, टोडारायसिंह थानाधिकारी रोडूराम, भिनाय थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, सराना थानाधिकारी सरवर खान, बोराड़ा थानाधिकारी सुमन एवं मोर थानाधिकारी रतन सिंह तंवर समेत जिलान्तर्गत आने वाले सभी थानों के पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों ने भाग लिया।

Exit mobile version