Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस की मौजूदगी में झगड़ा करना पड़ा भारी, शांतिभंग के आरोप में...

पुलिस की मौजूदगी में झगड़ा करना पड़ा भारी, शांतिभंग के आरोप में पांच गिरफ्तार

केकड़ी, 11 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस पूछताछ के दौरान लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो रहे पांच जनों को केकड़ी शहर थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि देवगांव निवासी धनराज माली पुत्र गोपाल ने बघेरा चौकी में भाई ओमप्रकाश के खिलाफ परिवाद दिया था। पुलिस पूछताछ के दौरान धनराज, ओमप्रकाश, राजेन्द्र, रामलाल व बृजमोहन आपस में तेज—तेज बोलने लगे तथा कान्स्टेबल दीनदयाल व ओमप्रकाश के सामने आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे। पुलिसकर्मियों द्वारा समझाइश के बावजूद वे शांत नहीं हुए। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस से हैड कान्स्टेबल रामनिवास वर्मा मय पुलिस जाप्ता बघेरा चौकी पहुंचे तथा पांचों जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। देर शाम पांचों आरोपियों को उपखण्ड न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

RELATED ARTICLES