केकड़ी, 16 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद की है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि देवगांव गेट इलाके में एक युवक अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर एएसआई अनिल जाखड़ व कान्स्टेबल राकेश यादव मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस को सांसी बस्ती निवासी कैलाश सांसी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास अवैध देशी शराब के 48 पव्वे मिले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध शराब के पव्वे जब्त कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच हैड कान्स्टेबल मदनलाल मीणा कर रहे है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहा युवक
