केकड़ी, 04 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश धन सिंह गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी कट्टा व थार जीप जब्त की है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अजमेर आईजी लता मनोज कुमार व केकड़ी पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष टीमों का गठन कर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर सराना थाना पुलिस ने धनसिंह गैंग के हार्डकोर बदमाश नयागांव पीपरोली निवासी रामचन्द्र गुर्जर को धर दबोचा।
विभिन्न थानों में दर्ज है 16 प्रकरण पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देशी कट्टा एवं थार जीप जब्त की है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सराना थानाधिकारी सरवर खान के अनुसार आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 16 प्रकरण दर्ज है। हार्डकोर बदमाश को गिरफ्तार करने में सराना थानाधिकारी सरवर खान, हैड कांस्टेबल नन्दलाल, कांस्टेबल रणजोध सिंह, महेन्द्र कुमार, सांवरलाल व सुनिल कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा धन सिंह गैंग का गुर्गा, अवैध हथियार बरामद, वाहन भी किया जब्त

केकड़ी: सराना थाना पुलिस की गिरफ्त में धन सिंह गैंग का हार्डकोर अपराधी रामचन्द्र गुर्जर।