Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर नकबजन, सूने मकान को बनाया था निशाना

पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 20 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने चार महीने पहले सूने मकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि गत 7 मार्च 2023 को न्यू शक्ति कॉलोनी, बघेरा रोड निवासी मोहम्मद कलीम पुत्र अल्लादिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 मार्च को वह अपने परिवार सहित पैतृक गांव मालपुरा गया हुआ था। वापस लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था तथा सारा सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया तथा अलमारी में रखे एक लाख पैंतालीस हजार रुपए चोरी कर लिए। कलीम ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि गत जुलाई माह में भी अज्ञात चोरों ने इसी तरह घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात आदि चोरी कर लिए थे। कलीम द्वारा संदेह जताने पर पुलिस ने भट्टा कॉलोनी निवासी इमरान पुत्र इस्लाम शाह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया।
केकड़ी: शहर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी का आरोपी।

बरामद की नकदी पुलिस अधीक्षक अजमेर चूनाराम जाट के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास के फुटेज निकाले तथा संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ शुरू की। मुखबिर की सूचना पर इमरान अली को पकड़कर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नकद रुपए बरामद कर लिए। बाद में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी राजवीर सिंह, हैड कान्स्टेबल मदनलाल मीणा, कांस्टेबल रामराज सामरिया, राकेश यादव एवं राजेन्द्र आचार्य शामिल है।

Exit mobile version