Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर चोरों की गैंग, बाइक चोरियों का हुआ खुलासा

पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 6 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाली बड़ी गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 10 बाइक भी बरामद की है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि निमोद निवासी मांगीलाल गुर्जर पुत्र छोगालाल गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 3 जुलाई को रोजमर्रा की तरह वह अजमेर रोड स्थित पीर बाबा की गली में काम करने गया था। कुछ समय बाद आकर देखा तो बाइक गायब मिली। आसपास सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश की। लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस अधीक्षक चुनाराम के निर्देश पर टीम का गठन कर जांच शुरू की गई।

केकड़ीः शहर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर।

सीसीटीवी फुटेज से हुई संदिग्धों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की गई। अनुसंधान के दौरान माली मोहल्ला चांपानेरी हाल मुकाम इन्द्रा कॉलोनी बिजयनगर निवासी बाबूलाल माली पुत्र घीसालाल एवं भिनाय निवासी सत्यनारायण उर्फ सत्तू तेली पुत्र प्रकाश ने चोरी की घटना में संलिप्तता कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 10 बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद शातिर प्रवृत्ति के है। वारदात के समय ये अपना मोबाइल इस्तेमाल नहीं करते है। इन्होंने बिजयनगर, सरवाड़ समेत केकड़ी में बाइक चोरी की कई घटनाएं की है। पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है।
केकड़ीः शहर थाना पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर बरामद की गई बाइक।

ये रहे टीम में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक शमशेर खान के निर्देशन में गठित विशेष टीम में थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, एएसआई राजेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल रामगोपाल, कांस्टेबल रामराज सामरिया, राकेश यादव, त्रिलोक कुमार, राजेंद्र आचार्य, शुभकरण व महेन्द्र शामिल है। आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Exit mobile version