केकड़ी, 03 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सक्रिय गैंग एवं माफिया की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सराना थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए धनसिंह गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 3 अवैध देशी कट्टे भी बरामद किए है। पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा के निर्देश पर सराना थाना इलाके के एचएस एवं हार्डकोर वांछित अपराधी धनसिंह की धरपकड़ के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी गई। लेकिन वह पुलिस से बचने में कामयाब रहा।
अनुसंधान जारी इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धनसिंह गैंग के सूर्यप्रताप सिंह उर्फ मोनू सिंह (36) पुत्र गोपाल सिंह निवासी पीपरोली थाना सराना, नाथूलाल सैन (42) पुत्र मदनलाल सेन निवासी सातोलाव थाना सरवाड़ एवं सोनू गुर्जर (22) पुत्र बद्री गुर्जर निवासी शोकलिया थाना सरवाड़ को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अलग—अलग अवैध हथियार देशी कट्टा जब्त किया है। पुलिस के अनुसार उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम में सराना थानाधिकारी सरवर खान, एएसआई राजेन्द्र, हैड कान्स्टेबल नन्दलाल व शिवचरण एवं कान्स्टेबल सरदार टांक, धनराज, सुनिल कुमार, शिवप्रकाश, सुरेन्द्र सिंह व सुरेन्द्र कुमार शामिल है।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों समेत धनसिंह गैंग के तीन बदमाशों को किया काबू
