केकड़ी, 15 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ दो जनों को गिरफ्तार कर अफीम व डोडा चूरा बरामद किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि बीती रात सावर रोड तिराहा स्थित परशुराम सर्किल के समीप पुलिस की गश्त चल रही थी। इस दौरान सावर मार्ग की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो जनों ने पुलिस वाहन को देखकर थैलीनुमा सामान सड़क के किनारे फैंक दिया और बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर खेतों की तरफ भाग छूटे। पुलिस जवानों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
टोंक जिले के है निवासी पुलिस ने उनका नाम पूछा तो एक ने अपना नाम भैरूसिंह (52) पुत्र देवीसिंह जाति राजपूत निवासी स्यार थाना सरवाड़ हाल सनोदिया थाना लाम्बाहरिसिंह जिला टोंक एवं दूसरे ने अपना नाम रामेश्वर जाट (60) पुत्र श्योनारायण जाट निवासी संवारिया थाना लाम्बाहरिसिंह जिला टोंक बताया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर सड़क किनारे फैंके गए सामान की जांच की तो एक थैली में अफीम एवं एक थैली में डोडा चूरा नजर आया। पुलिस ने लाईसेन्स व परमिट आदि के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई।
मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थैली में मिली 41 ग्राम अफीम व 470 ग्राम डोडा चूरा जब्त कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच सदर थानाधिकारी अनिल देव कल्ला के जिम्मे की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। जिससे नशे की तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
पुलिस गश्ती दल को देखकर भागे दो अधेड़, पकड़ कर तलाशी ली तो मिली अफीम व डोडा चूरा
