Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस टीम को देख मौके से भागे ट्रैक्टर चालक, अवैध बजरी परिवहन के मामले में चार ट्रैक्टर जब्त

मोर थाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए बजरी से भरे ट्रैक्टर।

केकड़ी, 11 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करने के मामले में चार ट्रैक्टर जब्त किए है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मोर थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान बजरी से भरे चार ट्रैक्टर नजर आए। जिनके चालक पुलिस टीम को देखकर मौके से भाग छूटे। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर थाने में खड़े करवा दिए।

दर्ज किए चार मुकदमे मोर थाना पुलिस ने इस संबंध में भादसं की विभिन्न धाराओं समेत एमएमआरडी एक्ट में चार प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज लता मनोज कुमार व जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में की गई कार्रवाई में मोर थानाधिकारी रतन सिंह तंवर, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र, कांस्टेबल शिवपाल, दुर्गालाल, बलवन्त व प्रवीण ने सराहनीय भूमिका निभाई है।

Exit mobile version