Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस थाने का नाम लेकर धमकाना पड़ा भारी, शांतिभंग के आरोप में...

पुलिस थाने का नाम लेकर धमकाना पड़ा भारी, शांतिभंग के आरोप में युवक गिरफ्तार

केकड़ी, 15 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ऑनलाइन पार्सल बुक करवाने वाले ग्राहक को पुलिस का नाम लेकर धमकाना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्सल डिलेवरी का कार्य करने वाले कार्तिक ने केकड़ी शहर थाना पुलिस में शिकायत दी कि एक युवक ऑनलाइन सामान बुक करवाने वाले ग्राहक कादेड़ा निवासी प्रेमचन्द कुमावत को केकड़ी थाने का नाम लेकर धमका रहा है। आरोपी युवक ग्राहक को फोन पर धमकी देते हुए कह रहा है कि तुम्हारे खिलाफ केकड़ी थाने में रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमे लिखा है कि तुम इतने ऑर्डर क्यों बुक करवा रहे हो।

परिवाद पर की कार्रवाई प्रेमचन्द कुमावत ने वस्तुस्थिति का पता किया तो मालूम पड़ा कि इस तरह की कोई रिपोर्ट केकड़ी थाने में प्राप्त नहीं हुई है। इसके बाद कार्तिक ने पुलिस को रिपोर्ट देकर जांच की गुहार लगाई। पुलिस ने प्रकरण की जांच करते हुए परिवादी पक्ष के बयान दर्ज किए तथा श्रीराम कॉलोनी निवासी राधाकिशन माली पुत्र हरजी माली को जांच के लिए थाने में तलब कर लिया। पुलिस के बुलावे पर थाने में पहुंचे राधाकिशन ने परिवादी को देखते ही झगड़ा शुरु कर दिया तथा परिवादी व गवाहों के साथ गाली गलौच करते हुए एलानियां धमकी देनी शुरु कर दी। बार बार की समझाईश के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस ने राधाकिशन माली को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES