Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस नाकाबंदी को देख कार को भगाया, पीछा कर पकड़ा तो मिला...

पुलिस नाकाबंदी को देख कार को भगाया, पीछा कर पकड़ा तो मिला मादक पदार्थों का जखीरा, एक गिरफ्तार

केकड़ी, 28 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार व भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि बुधवार को देवलिया से बघेरा के बीच नाकाबंदी देख केकड़ी की तरफ से आ रही कार का चालक कार को भगाकर देवगांव की तरफ ले गया। पुलिस ने पीछा किया तो कार चालक ने देवगांव से शम्भूनगर के बीच कार को गड्ढे में कुदा दिया। पुलिस कुछ समझती उससे पहले ही कार में सवार तीन जने मौके से भाग छूटे।
केकड़ी: शहर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी।

दो युवक भागने में रहे कामयाब पुलिस ने कार से उतर कर भाग रहे तीनों युवकों का पीछा किया लेकिन दो युवक भागने में सफल रहे एवं एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम गणेश बैरवा उर्फ पिन्टू पुत्र हरिराम निवासी बींजरवाड़ा थाना अरांई जिला अजमेर बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमे प्लास्टिक के चार कट्टों में डोडा चूरा भरा नजर आया। पुलिस ने लाइसेंस व परमिट आदि के बारे में पूछताछ की तो उसने अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चारों कट्टों में रखा 57 किलो डोडा चूरा एवं तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया।
केकड़ी: मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त कार।
मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा के जिम्मे की गई है। पुलिस आरोपी से अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। जिससे नशे की तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। कार्रवाई करने वाली टीम में शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, शुभकरण चौधरी व राजेन्द्र आचार्य एवं चालक हनुमान सिंह शामिल है।

RELATED ARTICLES