केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर थाना पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में सिटी थाना पुलिस ने देवगांव गेट निवासी देवेन्द्र मालावत पुत्र रामस्वरूप मालावत जाति सांसी को गिरफ्तार कर 48 पव्वे बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कार्रवाई में एएसआई बदरूद्दीन, हैड कांस्टेबल मदनलाल एवं कांस्टेबल भागचन्द व नन्दकिशोर ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
